ADR रिपोर्ट : भाजपा को मिला बाकी दलों से तीन गुना ज्यादा दान

चुनाव सुधारों को लेकर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी को देश के बाकी राजनीतिक दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021-22 में भाजपा को 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला। दूसरे स्थान पर विपक्षी दल कांग्रेस रही जिसे भाजपा के मुकाबले कहीं कम, 95 करोड़ रुपये की धनराशि दान में मिली। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक दान में मिली धनराशि की जानकारी दोनों दलों द्वारा खुद दी गई। भाजपा ने चुनावी चंदे की जानकारी देते हुए बताया कि 614 करोड़ रुपये की धनराशि कुल 4957 दानदाताओं से मिली। कांग्रेस ने बताया कि 1255 दानदाताओं द्वारा पार्टी को 85 करोड़ रुपये की रकम मिली।

अन्य राष्ट्रीय दलों की बात करें तो शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) तीसरे स्थान पर रही। एनसीपी को 57.90 करोड़ रुपये का दान मिला। सीपीआई (एम) को 10.05 तथा सीपीआई को 1.94 करोड़ रुपये का दान मिला। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) को 43 लाख तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 35.4 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हुआ।

बहुजन समाज पार्टी ने यह कहते हुए चुनावी चंदे का ब्यौरा नहीं दिया, कि साल 2021-22 में भी उसे एक भी दानदाता द्वारा 20 हजार रुपये से अधिक का चंदा नहीं दिया गया है। दिलचस्प यह है कि पिछले कई वर्षों से बहुजन समाज पार्टी ने इसी तर्क का हवाला देते हुए चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

दरअसल चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में मिलने वाली 20 हजार रूपये से ज्यादा की राशि का ब्यौरा देना जरूरी है। 20 हजार रूपये से कम दान की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है।

सभी राजनीतिक दलों को 2021-22 में मिली रकम की तुलना करें तो, अकेले भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम), टीएमसी और एनपीपी को कुल मिले दान से तीन गुना ज्यादा चंदा मिला है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-22 में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20 हजार से ज्यादा धनराशि वाले चंदे से 780.77 करोड़ रुपये मिले।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए ब्यौरे के मुताबिक कुल प्राप्त 614.63 करोडॉ रुपये के दान में पार्टी को 548.81 करोड़ रुपये कॉरपोरेट सेक्टर से और 65.77 करोड़ रुपये व्यक्तिगत दानदाताओं से प्राप्त हुए। कांग्रेस पार्टी को कुल 95.46 करोड़ रुपये में से 54.57 करोड़ कॉरपोरेट सेक्टर से तथा 40.89 करोड़ व्यक्तिगत दानदाताओं से मिले।

कॉरपोरेट क्षेत्रों से दोनों दलों को चंदा देने वाली एकमात्र संस्था डेटाप्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट है जिसने वर्ष  2021-22 मैं बीजेपी को 336.50 करोड़ का चंदा (कुल प्राप्त चंदे का का 54.75 फीसदी) और कांग्रेस को 16.50 करोड़का चंदा (कुल प्राप्त चंदे का 17.28 फीसदी) दान दिया।

एडीआर की रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि 2021-22 में चंदा देने में दिल्ली पहले स्थान पर रही। दिल्ली से राजनीतिक दलों को 395.84 करोड़ रुपये का दान मिला। महाराष्ट्र से 105.35 तथा गुजरात से 44.95 करोड़ रुपये का दान मिला।

रिपोर्ट- प्रतीक अग्रवआल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button