उत्तराखंडदेहरादून

फारेस्ट गॉर्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा फारेस्ट गॉर्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये है। 31 अक्तूबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। अभ्यर्थियों को समय से पहुंचने के निर्देश।

फारेस्ट गॉर्ड(forest guard) भर्ती की शारीरिक परीक्षा हेतु उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। शारीरिक दक्षता परीक्षा 31 अक्तूबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, फॉरेस्ट गार्ड(forest guard) परीक्षा के लिए 1878 अभ्यर्थी अर्ह हुए हैं। बताया, 31 अक्तूबर को स्टेडियम में सुबह 6:30 बजे, 7:30 बजे और 8:30 बजे की तीन पालियों में 216-216 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

एक, दो व तीन नवंबर को सुबह की दो-दो पालियों में 205-205 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया गया है की सभी निर्धारित समय से सही स्थान पर पहुंचे। कोई भी अभ्यर्थी लेट होता है तो आयोग उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button