श्रीनगर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2024-25 में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से होंगे। प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई जाएगी। इसका पब्लिक नोटिस 27 फरवरी को किया जा चुका है। जिसके तहत प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 27 फरवरी से 26 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं।
पिछले साल CUET से हुए प्रवेश में दिक्कतें आई थीं
गत वर्ष सीयूईटी के माध्यम से हुई प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के केंद्र अन्य राज्यों में बनाए जाने व प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पहले जारी होने से कई छात्र प्रवेश परीक्षा से वंचित रह गए थे। जिसके विरोध में छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। गत जनवरी माह में विभिन्न छात्र संगठन नए सत्र में यूजी व पीजी के छात्रों को सीयूईटी से छूट दिए जाने व विवि की अपनी प्रवेश परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर कई दिन तक आंदोलन पर डटे रहे। जिसके बाद विवि ने शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी के समक्ष छात्रों की मांग को रखा। जिस पर विवि को केवल पीजी में ही सीयूईटी से छूट दिए जाने के निर्देश मिल पाए।
स्नातक कक्षाओं में 26 मार्च तक होगा पंजीकरण
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि यदि सीयूईटी के परीक्षा केंद्र पर्याप्त संख्या व सभी जनपदों में नहीं बनाए गए तो छात्रों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने कहा कि स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए 27 फरवरी से 26 मार्च तक एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in/Cuetexam पर पंजीकरण किया जा सकता है। इस बार छात्रों को दिक्कतें न हों इसके लिए विवि की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है