अडानी-हिंडनबर्ग मामला कुछ दिनों पहले फिर से सुर्खियों में बना हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सेबी को जांच करने के लिए तीन महीने का और समय दिया है। वहीं मामले को एसआईटी को ट्रांसफर न करने का फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी आई है।
एक ही दिन में हुई धमाकेदार वृद्धि
अडानी समूह के हिंडनबर्ग के फैसले के बाद से गौतम अडानी की कमाई में वृद्धि हुई है। बता दे कि केवल बुधवार में ही अडानी की संपत्ति में 4.01 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
लिस्ट में कौन फर्स्ट और कौन लास्ट
साल 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक पिछले साल के टॉप गेनर एलन मस्क की संपत्ति में 9 अरब डॉलर की कमी आ गई है। जिसके बाद वे इस साल के टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हुए है। केवल बुधवार को ही उनकी संपत्ति 7.13 अरब डॉलर कम हुई। हालांकि अभी भी वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब संभाले हैं। उनकी 220 अरब डॉलर नेटवर्थ है.
अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए. जहां पहले बर्नार्ड अर्नाल्ट थे। अर्नाल्ट की संपत्ति में 11.6 अरब डॉलर की कमी हुई है। जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 167 अरब डॉलर हो गई है।