उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिमनोरंजन

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने केदारनाथ धाम पहुंच लिया आशीर्वाद, प्रशंसकों की लगी भीड़

इन दिनों बद्री-केदार के दर्शन को बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंच रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी केदारनाथ बाबा भोले के दर्शन को पहुंची। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया जिसके बाद रानी मुखर्जी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोले बाबा का प्रसाद लिया।

कहते है जीवन में कभी भी अगर शांति चाहिए तो भगवान के द्वार हमेशा खुले होते है और आज के इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी को सुकून की तलाश है। और ऊंची चोटियों और शांत वातावरण के बीच बसे बाबा केदार के दर्शन मात्र से ही जीवन में सुख की अनुभूति होने लगती है।

इन दिनों बद्री-केदार धाम में कई बड़ी बड़ी मशहूर हस्तियों का आने का सिलसिला जारी है। दो दिन पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे। बतातें चले की केदारनाथ के कपाट बंद होने में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही हर कोई बाबा केदार(kedarnath) की एक झलक पाने को आतुर है।

आज सुबह मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी(rani mukherjee) बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके यहां पहुंचते ही बदरीनाथ-केदारनाथ(kedarnath) मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया। रानी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी(rani mukherjee) के केदारनाथ धाम पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की यहां भीड़ लग गई। हर कोई रानी के साथ फोटो खींचवाने के लिए उत्सुक रहा। रानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर में की और इसके बाद कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया।

प्रक्रिया के अनुसार भैया दूज के अवसर पर केदरनाथ के कपाट बंद किये जाते है जिसमे अब ज्यादा समय शेष नहीं है। लगातार यहाँ श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है जिस कारण लोगों को लम्बे जाम से भी गुजरना पड़ रहा है लेकिन भगवान भोले के प्रति लोगो की आस्था हर मुश्किल से पार कर उनके दर्शन को पहुँचती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button