बाजुपर गोलीकांड मामले में कार्यवाई, मुख्य आरोपी समेत 02 अन्य गिरफ्तार
उधमसिंह नगर – जिला उधमसिंह नगर स्थित रुद्रपुर में करीब दस दिन से सुर्खियों में चल रहे बाजपुर के पिपलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अविनाश शर्मा और उसके साथी नीरज सोनी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से तीन लग्जरी वाहन और चार लाइसेंसी असलहे भी बरामद किए हैं। साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गोलीकांड मामले में मुख्य आरोपी के पुत्र समेत पांच अभी फरार हैं।
आपको बता दें कि रुद्रपुर पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल की रात रुपयों के लेन-देन के चलते बाजपुर के गांव केशोवाला निवासी अविनाश शर्मा और उसके पुत्र विराट देेवगन ने गांव पिपलिया निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। नेत्र प्रकाश की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 25 खोखे बरामद किए थे। गोलीबारी में मिलक खानम रामपुर निवासी कुलवंत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।