Accident News: गहरे खड्डे में गिरी पर्यटकों की कार, मासूम बच्ची की मौत
हरियाणा से लैंसडाैन घूमने आए पर्यटकों की वापसी के दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

Accident News: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। गाड़ियों का अनियत्रित होकर खाई में गिरने की खबरों का सिलसिला कुछ ज्यादा ही तेज़ होता चला है। इसी बीच एक और दुखद खबर सामने आ रही है लैंसडौन जहां शनिवार देर रात लैंसडौन धूरा मार्ग पर एक पर्यटक वाहन हादसे का शिकार हो गया। यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरे खड्डे में जा गिरी। हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हरियाणा से लैंसडाैन घूमने आए पर्यटकों की वापसी के दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
Accident News: हरियाणा से लैंसडौन घूमने आए थे पर्यटक
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया की पर्यटक रोहतक (हरियाणा) से लैंसडौन घूमने आए थे। यहां वह धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई।