अल्मोड़ाउत्तराखंडचम्पावतदेहरादूननैनीतालपरिवहन निगमपर्यटनपुलिसशिक्षा

Accident News: गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 36 की मौत

सीएम धामी ने जताया दु:ख, अल्मोड़ा सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका.

Accident News: रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा के एसएसपी ने की है. बताया जा रहा है कि यात्री बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है. बस का नम्बर UK12 PA 0061 है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं सीएम धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं.

Accident News: सीएम धामी ने जताया दु:ख

वहीं दूसरी ओर सीएम धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास से सामने आई है. जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Accident News: घायलों को खाई से रेस्क्यू किया

वहीं घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी. करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि बीते दिनों दीपावली का पर्व था, इसलिए कई प्रवासी दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव पहुंचे थे.पर्व मनाने के बाद जिनके लौटने का सिलसिला जारी हो गया है. इसलिए इन दिनों पहाड़ों में टैक्सी और बसों में सवारियां खचाखच भरी रहती हैं.

Accident News:पूर्व में अल्मोड़ा टेंपो ट्रैवलर हादसा:

बताते चलें कि अल्मोड़ा जिले में 26 अक्टूबर को दिल्ली से जागेश्वर मंदिर जा रही पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर कालीधार के पास हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में 17 यात्रियों को चोटें आई थी, जबकि टेंपो ट्रैवलर में 21 लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी का उपचार चला.

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/garhwal-news-celebrating-safe-diwali-because-of-army-cm/

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button