Accident News: मसूरी। देहरादून मसूरी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास दो कारों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में कार में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक उनको कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
Accident News: कारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत
बताया जा रहा है कि देहरादून आजाद कॉलोनी टनल रोड निवासी चालक शहजाद कार संख्या यूके 07 टीडी 8543 से देहरादून से सवारी लेकर मसूरी की तरफ आ रहा था और दूसरी ओर से कार यूके 07 टीबी 3085 चालक आशीष कुमार निवासी कारगी ग्रैंड निकट एचपी गैस गोदाम देहरादून, मसूरी से परिवार के साथ वापस देहरादून जा रहे थे. मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे पेट्रोल पंप के पास दोनों कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई।
Accident News: हादसे में एक महिला गंभीर घायल
कार में बैठी एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को सड़क से हटाकर किनारे किया गया. जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोनों कार चालकों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि देहरादून से सवारी भरकर आ रही कार में चार लोग सवार थे, जबकि मसूरी घूमकर वापस जा रहे कार में तीन लोग सवार थे।