आप ने राज्य सरकार को घेरा, जनहित के मुद्दों पर दिया धरना
देहरादून : भीमराव अंबेडकर पार्क घंटाघर में यू के एस एस एस सी घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है यू के एस एस एस सी प्रकरण में जिन्होंने नकल की उन्हें चिन्हित कर जेल में डालने की बजाय रात और दिन मेहनत करने वाले अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की उन्हें भी भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ा दिया अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर तरीके से निर्दोषों को फसाने की साजिश करती रही है। विधानसभा भर्ती घोटाला हो या यूके एस एस एस सी प्रकरण हो या अंकिता भंडारी हत्या सरकार अपने बड़े नकाब पोशों को अपनी शरण में लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से सरकार से मांग करती है जिन बच्चों ने परीक्षा अपनी मेहनत से पास की उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए। जिन्होंने नकल करके या करा कर परीक्षा को पास किया उन्हें जेल की सलाखों के पीछे चिन्हित कर डालना चाहिए लेकिन सरकार की मनसा बिल्कुल भी दोषियों को सजा देने की नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश को गुमराह कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करती रहती है प्रदेश के युवा रोजगार से परेशान हैं। सरकार प्रदेश की जनता के वादों पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाने को मजबूर हैं सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार देने का वादा किया था जो अब जुमलेबाजी में तब्दील हो चुका है बेरोजगार रोजगार को लेकर त्राहिमाम त्राहिमाम है।