दुखद : दिवाली के दिन शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल ; गांव में शोक की लहर
कल पूरा देश दीवाली का जश्न मना रहा था, चारो ओर दीये और रौशनी की चकाचौंध थी, लेकिन जहां एक ओर देश दीवाली के जश्न में मशगुल था वहीं देश के जवान पूरी मुस्तैदी से रक्षा कर रहे थे, इसी बीच एएससी बंगलुरु में तैनात सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की तबियत खराब होने लगी ।
उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई । मौत की खबर आते ही उनके परिवार समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गई, त्यौहार के दिन उनके पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, बागेश्वर जिले के ग्राम सनी निवासी सुबेदार खुशाल सिंह कोरंगा का पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया गया है जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा ।