नुपुर शर्मा के मामले में आया नया मोड़, मामले में नहीं मिल रही शांति
देहरादून – नुपुर शर्मा की मुश्किले नहीं हो रही है कम एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है। हाल ही में मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने ठाणे पुलिस में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में मांग की गई है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नुपुर के खिलाफ मामला दर्ज हो। साथ ही एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय प्रगतिशील मुस्लिम कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मुंबई पुलिस पहले करेगी जाँच
आपको बता दें कि अधिकारी ने बताया कि अब तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और शिकायत की जांच कर रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। हालांकि, शर्मा को ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने 22 जून को जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहले ही तलब किया है।
रविवार को हुई नुपुर शर्मा निलंबित
साथ ही भाजपा ने रविवार को नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। क्योंकि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों के विरोध के बाद विवाद बढ़ गया था।