
Uttarkashi News: उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के जोगथ मल्ला क्षेत्र में आज उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण( राज्य मंत्री स्तर) पहुंचे। जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं उनके सामने रखी। जिस पर रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि उनकी समस्याएं का जल्द दूर होंगी। इस अवसर पर प्रधान संतोष जगुड़ी, कुशलानन्द जगुड़ी, दिनेश जगुड़ी, दीपक जगुड़ी, वीरेन्द्र जगुड़ी, वसन्त कुमार जगुड़ी, अम्बिका जगुड़ी, प्रधान राजेश रावत, सुरेन्द्र कैंतुरा, उदयपाल परमार आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-chief-secretary-reviewed-the-preparations-for-kumbh-2027/