अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडखेल कूदचमोलीचम्पावतदेहरादूनपर्यटनबिजनेसरोज़गार

Uttarakhand Games: ऐसी रौनक होती रहे, तो अच्छा चलेगा व्यापार’

Uttarakhand Games:राष्ट्रीय खेलों के प्रमुख केंद्र स्पोर्ट्स कॉलेज के आस-पास के बाजार में गहमागहमी

Uttarakhand Games: देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के प्रमुख केंद्र महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर के आस-पास के बाजार में गहमागहमी है। देश भर से आए खिलाड़ी हों, प्रशिक्षक हों या फिर अन्य स्टाफ, जरूरत के सामान के लिए आस-पास की दुकान में पहुंच रहे हैं। यह गहमागहमी उस दिन से ही है, जब 38 वें राष्ट्रीय खेलों की यहां शुरूआत हुई थी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है-ऐसी रौनक होती रहे, तो उनका व्यापार और अच्छा चलेगा। राष्ट्रीय खेल के आयोजन से स्थानीय व्यापारी काफी उत्साहित हैं।

Uttarakhand Games: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्साहित हैं स्थानीय व्यापारी

राष्ट्रीय खेल देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा खेल इवेंट के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को तय किया गया, इसलिए यहां पर सबसे ज्यादा हलचल रही है। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 फरवरी तक है। यूं तो महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बडे़-बडे़ आयोजन होते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय खेल के रूप में इतना बड़ा आयोजन कभी नहीं हुआ है।

Uttarakhand Games: प्रधानमंत्री ने भी खेल और आर्थिकी का जिक्र किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करते हुए एक अहम बात ये भी कही थी कि खेलों का आर्थिकी से गहरा जुड़ाव है। जहां-जहां बडे़ खेल आयोजन होते हैं, वहां आस-पास के क्षेत्र में कई तरह के व्यापार को इनसे ऊर्जा मिलती है। राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरे प्रदेश में खेल विभाग की ओर से होटलों के कमरे बुक कराए गए। खिलाड़ियों के परिजनों की ओर से अलग बुकिंग कराई गई। इससे होटल इंडस्ट्री को भी बूम मिला।

Uttarakhand Games: व्यापार में फर्क तो पड़ा, अच्छा आयोजन

रायपुर क्षेत्र में कुल्हड़ कैफे चलाने वाले मनीष दयाल का कहना है कि उनके अपने फिक्स कस्टमर हैं, लेकिन राष्ट्रीय खेलों की वजह से काफी नए कस्टमर भी इस दौरान जुडे़ हैं। दुकानदारी में वृद्धि हुई है। जनरल स्टोर चलाने वाले सोबन सिंह नेगी का कहना है-जिस दिन मोदी जी आए थे, उस दिन तो बहुत ही ज्यादा बढ़िया दिन रहा था। इसके बाद से लगातार रौनक बनी है और कई खिलाड़ी व अन्य लोग दुकान पर आ रहे हैं। कॉलेज के बाहर राष्ट्रीय खेलों की टी-शर्ट व अन्य सामान बेचने वाले रिंकू का कहना है कि उसकी रोजाना अच्छी खासी बिक्री हो रही है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button