Crime News: पीलीभीत। पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई हैं। तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए हैं। पूरनपुर क्षेत्र में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के करीब सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ हुई।
ये आतंकी मारे गए
1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
बरामदगी:
दो एके-47 राइफल
दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद।
Crime News: पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे
ये तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी। हरदोई ब्रांच नहर के समीप पुलिस की मुठभेड़ हुई।
पूरा इलाका गोलियों से दहल उठा। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं। एसपी ने सीएचसी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
Crime News: तीन आतंकी पीलीभीत जिले में पहुंच गए हैं
एसपी ने बताया, कि प्रात: करीब चार बजे पूरनपुर में खमरिया तिराहा पर तैनात पिकेट के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरने वाले हैं। दूसरी ओर पंजाब की पुलिस को पता चला था कि गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकी पीलीभीत जिले में पहुंच गए हैं। पंजाब पुलिस पहले से ही यहां आकर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर खमरिया तिराहे से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पर आतंकियों ने अपनी बाइक तेज गति से दौड़ा दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर हरदोई ब्रांच के पुराने पुल से होकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे। इसी बीच एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। गुरुदासपुर जिले की पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची। अपने को घिरता देखकर आतंकी फायरिंग करने लगे।
आतंकियों की गोली से एसओजी के सिपाही शहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए। इसी बीच पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आतंकी घायल हो गए। घायल आतंकियों के कब्जे से दो एके 47, दो विदेशी पिस्टल और बाइक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तीनों आतंकियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। मामले की सूचना पाकर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंच गए। उन्होंने तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया।