उत्तरकाशीउत्तराखंडचम्पावतदेशदेहरादूननैनीतालपर्यटनमनोरंजन

Uttarakhand News: फिल्म निर्माता-निर्देशक विपुल ने सीएम धामी से की भेंट

Uttarakhand News:विपुल अमृतलाल शाह फिल्म निर्माता और एक प्रसिद्ध निर्देशक भी हैं।

Uttarakhand News: देहरादून। देहरादून में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म “हिसाब” (मुख्य कलाकार-शेफाली शाह और जयदीप अहलावत) की शूटिंग कर रहे निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी धर्म पत्नी और अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट की। विपुल अमृतलाल शाह फिल्म निर्माता और एक प्रसिद्ध निर्देशक भी हैं। जिनकी मुख्य फिल्मों में आँखे, सिंह इज द किंग, नमस्ते लन्दन, नमस्ते इंग्लैंड, द केरल स्टोरी, बस्तर आदि सम्मिलित है। शेफाली शाह वर्तमान में वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में अपने लीड रोल के कारण सुर्ख़यिं में रही हैं। वे कई हिन्दी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा कर चुकी हैं। विपुल शाह ने उत्तराखंड सरकार द्वारा लायी नई फिल्म नीति 2024 को अत्यंत फिल्म फ्रेंडली बताया है और इस फिल्म नीति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

Uttarakhand News: फिल्मकारों के लिए एक फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनशन बताया

उन्होंने कहा कि नयी उत्तराखण्ड फिल्म नीति के कारण अब उत्तराखण्ड में फिल्मों को शूटिंग को और भी बढ़ावा मिलने वाला है। मुलाकात में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल शूटिंग अनुमति की प्रक्रिया को सराहते हुए, शूटिंग के लिए अपने उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान  शाह ने प्रदेश को संपूर्ण रूप से फिल्मकारों के लिए एक फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनशन बताया। उन्होंने यहाँ फिल्म शूटिंग करना बाकी प्रदेशों की तुलना में बहुत ही सरल बताया, और स्थानीय लोगो द्वारा की गई सहायता को भी जम कर सराहा। उनके अनुसार इस नई फिल्म नीति से फिल्म निर्माताओं में उत्साह का माहौल है। श्री शाह ने बताया कि उनकी नयी फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में शैफाली शाह और अभिनेता जयदीप अहलावत है। यह फिल्म एक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म है। इस फिल्म की तीन दिन की शूटिंग में 60ः से अधिक सपोर्ट क्रू स्थानीय स्तर से लिये गये।

Uttarakhand News: फिल्म निर्माण से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है

मुख्यमंत्री श्री धामी ने विपुल शाह और शैफाली शाह को इस फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार फिल्म निर्माण से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फिल्म निर्माण से राज्य में प्रत्यक्ष रोजगार की नयी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य के पर्यटन को नयी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नए शूटिंग डेस्टिनशनों को भी पर्यटन विभाग के सहयोग से चिन्हित कर उनको भी शूटिंग के लिए प्रचारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भी प्रचार हो सके। मुलाकात के दौरान उपस्थित महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारित नई फिल्म नीति में फिल्मों के लिए पहले अधिक अनुदान की राशि को सम्मिलित किया गया है, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज फिल्मों और वेब सीरीज को भी अनुदान हेतु सम्मिलित किया गया है।

Uttarakhand News: कुछ समय से फिल्म और वेब सीरीज शूटिंग में तेजी आयी है

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट में फिल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, फिल्म विकास परिषद के जॉइंट सीईओ और संयुक्त निदेशक सूचना डॉ नितिन उपाध्याय भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से फिल्म और वेब सीरीज शूटिंग में तेजी आयी है। अभी हाल ही में अनुपम खेर के बैनर “अनुपम खेर स्टूडियो” की फिल्म “तन्वी द ग्रेट” का शूट भी लैंसडौन में कैम्पलीट हुआ है। जिसकी शूटिंग यहाँ 36 दिनों तक कि गई है। राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म “टपाल टपकलं ज्ञं ॅव ॅंसं टपकमव” की शूटिंग भी मार्च के महीने में कम्पलीट हुई है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी हैं, यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसके पहले काजोल और कृति सेनन अभिनीत “दो पत्ती” का भी शूटिंग दिसम्बर माह में समाप्त हुआ था। जिसका टीजर भी नेटफ्लिक्स पर आ चुका है।

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के ही राघव जुयाल मुख्य किरदारों में शामिल है

उत्तराखण्ड में शूट हुई “11 11” (ग्यारह-ग्यारह) वेब सीरिज ्रमम5 पर देखी जा सकती जिसमें उत्तराखण्ड के ही राघव जुयाल मुख्य किरदारों में शामिल है। ्रमम5 पर ही “रौतू का राज” फिल्म को भी देखा जा सकता है जिसमें मुख्य अभिनय नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने किया है। वेब सीरिज “लाइफ हिल गई” को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जिसमें उत्तराखंड के बहुत से कलाकारों हो शामिल किया गया है। अमित सियाल द्वारा अभिनीत एक फिल्म जिसका नाम “तिकड़म” जियो सिनेमा प्रीमियम पर इसी माह 23 अगस्त को रिलीज हुई है। प्रदेश में गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी स्थानीय भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-training-in-food-testing-to-food-mothers-and-anganwadi-workers/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button