उत्तरकाशीउत्तराखंडचमोलीदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़मौसमस्वास्थ्य

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई इलाकों में अब उमस भरी गर्मी करेगी परेशान

Uttarakhand Weather: भारी बारिश के आसार, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया

Uttarakhand Weather:  देहरादून। दून में करीब एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी से आमजन बेहाल है। दिनभर आंशिक बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन वर्षा के दौर थम गए हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार पड़ी रही हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर के लिए बौछार पड़ने के बाद उमस बढ़ रही है।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं।

Uttarakhand Weather:  मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल

पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दून में हल्की वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच उमस बरकरार रह सकती है।

उत्तराखंड में दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन वर्षा का दौर कुछ धीमा पड़ा है। ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के एक से दो दौर तो हो रहे हैं पर अधिकांश समय धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है।  ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।

Uttarakhand Weather: अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया

अधिकतम तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन वर्षा का क्रम कुछ धीमा रह सकता है।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाने और बेहद हल्की वर्षा के आसार हैं। नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। दून में भी बादल मंडराने के बीच वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।

Uttarakhand Weather:  49 मार्ग और बाधित हुए

बारिश और मलबा आने की वजह से लोक निर्माण विभाग के 49 मार्ग और बाधित हो गए हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को 67 रास्ते बाधित हुए थे। विभाग का कहना है कि बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए, जिनमें 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया।

हालांकि, 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं, उन पर काम चल रहा है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लाइलाज मर्ज की भांति पुलिस और प्रशासन को निरंतर चुनौती दे रही है। संकरी सड़कों और बढ़ते वाहनों के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या स्कूलों के खुलने और बंद होने के दौरान विकट हो जाती है।

लिहाजा, दून पुलिस ने स्कूलों के समय को ध्यान में रखते हुए बड़ी कसरत की है। जिसके तहत पांच प्रमुख क्षेत्रों के 21 स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर प्लान तैयार कर स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा गया।

ये भी पढ़ेः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-cm-listened-to-the-complaints-of-people-coming-from-different-areas-of-the-state/

इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं। इनको सुचारू करने के लिए राज्य राजमार्ग पर दो मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें, अन्य जिला मार्गों पर दो मशीनें और ग्रामीण मार्गों पर 39 मशीनें कार्य कर रही हैं। पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में भी कुल दो रास्ते अवरुद्ध होने की सूचना है, जहां जेसीबी काम कर रही हैं।

अब जिलाधिकारी सोनिका ने स्कूल प्रबंधकों से वार्ता के बाद पुलिस के प्लान पर मुहर लगा दी है। जिसमें 21 स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को कक्षाओं के हिसाब में बदला गया है। नई व्यवस्था को 19 जुलाई से लागू किया जाएगा। नई टाइमिंग के दायरे में 26 हजार 500 से अधिक छात्र आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button