अल्मोड़ाउत्तराखंडचम्पावतदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पुलिसमौसमस्वास्थ्य

Uttarakhand Weather: घर से सामान निकालने में कर रहे थे मदद, दो युवक डूबे

Uttarakhand Weather: 3 घंटे बाद मिले शव, गांव में मातम पसरा

Uttarakhand Weather: खटीमा। कुमाऊं में लगातार भारी वर्षा अब जानलेवा साबित हो गई है। तराई में जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। नदी-नालों में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई और एक बालिका समेत तीन लोग लापता है। भारी वर्षा का असर सड़कों के बाद अब ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है। चीन सीमा संपर्क मार्ग छह दिन से बंद हैं। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात के बीच घर से सामान निकालने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Uttarakhand Weather: मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही ठप

पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हल्द्वी गांव में बाढ़ से हालात बहुत खराब हैं.वहीं 112 स्टेट हाईवे व जिले के संपर्क मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही ठप है। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा में जलभराव को देखते हुए विद्यालयों में मंगलवार व बुधवार को भी अवकाश घोषित किया है। रुद्रपुर, बाजपुर, खटीमा समेत तराई में जबरदस्त जलभराव से कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं।

Uttarakhand Weather: पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया

एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र में जलमग्न घर से सामान निकालने के दौरान दो युवक डूब गए. लगभग तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके. जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर के खटीमा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-five-soldiers-of-uttarakhand-martyred-in-terrorist-attack/

यूपी से सटे खटीमा तहसील के गांव हल्दी में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. इस दौरान गांव के दोनों युवक प्रिंस कुमार और सन्नी लोगों की मदद करने के लिए पानी में उतर गए. दोनों युवक एक घर से समान निकाल कर बाहर आए, तो अचानक गहराई में एक युवक डूबने लगा. इस पर उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी गहरे जगह में जा घुसा. देखते ही देखते दोनों डूब गए.

Uttarakhand Weather: ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी

आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब तीन घंटे बाद टीम ने दोनों युवकों के शवों को बरामद कर बाहर निकाला. युवकों की मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. प्रिंस की उम्र 18 साल थी जबकि सन्नी की उम्र 20 साल बताई जा रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि खटीमा थाना क्षेत्र के चौकी सत्रामिल में दो युवकों की डूबने से मौत हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button