उत्तराखंडट्रेंडिंगदेहरादूनपर्यटन

Uttarakhand : जंगल सफारी करके वापस लौट रहे पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग, देखिए दृश्य

Uttarakhand: Gypsy of tourists returning after jungle safari caught fire, see the scene

Uttarakhand : राज्य में दिन-प्रतिदिन आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी बीच आज एक बार फिर से एक जिप्सी में आग लगने की खबर सामने आई है। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। जानकारी के लिए बता दें कि पूरा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ – बैलपड़ाव मोटर मार्ग का है। जहां सुबह 6 बजे चलती जिप्सी में आग लग गई जिसमें बैठे सभी पर्यटक तत्काल जिप्सी से बाहर आ गए। इस दृश्य से पर्यटक भी काफी घबरा गए।

Uttarakhand : जिप्सी पूरी तरह से जलकर हुई खाक

बता दें कि जिप्सी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई । सभी पर्यटक सीताबनी से जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे । वहीं सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया फिलहाल सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं । इस मामले पर एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने बताया जिप्सी में आग तकनीकी कमी के चलते लगी लेकिन समय रहते हुए पर्यटक जिप्सी से बाहर निकल गए थे । जिप्सी पूरी तरह से जल गई है, पर्यटकों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेजा गया स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा घटना के संबंध में रिपोर्ट बनाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button