Arvind Kejriwal Bail : 1 जून तक केजरीवाल को मिला जमानत,पत्नी सुनीता ने कहा कुछ ऐसा
Arvind Kejriwal Bail: Kejriwal got bail till June 1, wife Sunita said something like this
Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 51 दिन से जेल में बंद थे। वहीं चुनावी घमासान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अच्छी खबर मिली हैं। दरअसल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच का सामना कर रहे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।
जानकारी के अनुसार,न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा था कि वह केजरीवाल को अंतरिम राहत पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकते हैं। केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
Arvind Kejriwal Bail : ईडी ने किया केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध
ईडी ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। जिसमें केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक। हालांकि, ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी और सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी।