Kedarnath Dham : महादेव के जयकारों के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट,चारधाम यात्रा का आरंभ
Kedarnath Dham: The doors of Kedarnath Dham opened with the cheers of Mahadev, Char Dham Yatra started.
Kedarnath Dham : चारधाम यात्रा हुई शुरू
केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। आज सुबह यानी शुक्रवार को विधि-विधान से सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। हालांकि गुरुवार शाम को हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची थी। जानकारी के अनुसार,गुरुवार देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु भी पहले दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए हैं।
सबसे पहली पूजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की कराई। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।
इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। अपराह्न तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान बाबा केदार की डोली के साथ हजारों श्रद्धालुओं भी केदारपुरी पहुंचे। कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं के जयकारों और सेना के बैंड की धुन से केदारनाथ धाम गूंज उठा।
Kedarnath Dham : मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम से रवाना
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर अगवानी की। वहीं मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। वहीं, मां यमुना की डोली शुक्रवार सुबह खरशाली गांव से धाम के लिए रवाना होगी।