उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी के शहीद हो गए। प्रणव नेगी देहरादून के डोईवाला भानिया वाला थे। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी कारगिल में शहीद
मेजर के पद पर तैनात थे प्रणव नेगी
डोईवाला के लाल प्रणव नेगी के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कारगिल में मौसम खराब होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 29 तारीख की रात को उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली है। उनका पार्थिव शरीर कल घर लाया जाएगा।
मेजर के पद पर तैनात थे प्रणव नेगी
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद प्रणव नेगी मेजर के पद पर तैनात थे। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि शहीद प्रणव 36 वर्ष के थे और 94 रेजीमेंट में भर्ती थे। शहीद की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा है। प्रणब अपने घर के इकलौते चिराग थे। इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।