Encounter: देहरादून में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस बार मुठभेड़ प्रेमनगर के डूंगा में हुई। बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग की सूचना पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत्त ढ़ाकूवाली में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ है जिसे दून हॉस्पिटल रैफर किया गया है।
आरोपी लूट मामले से जुड़ा बताया जा रहा है। ढुंगा में 18 अप्रैल को लूट करने चार बदमाश पहुंचे थे। 26 अप्रैल को पुलिस ने उनमें से दो आरोपियों को अरेस्ट किया था। और फरार आरोपी मुशर्रत को आज मुठभेड़ में गोली मार दी गयी है जो घायल है। इलाज जारी है।
Encounter: देहरादून के प्रेम नगर दूंगा इलाके में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे रोकने के लिए पुलिस ने इशारा भी किया परंतु बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फायर में बदमाश घायल हुआ बदमाश को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए दून अस्पताल भेज दिया दून अस्पताल भेज दिया।
बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल एसएसपी अजय सिंह मौके के लिए रवाना हुए और पूरे हालात का जायजा लिया एसएसपी अजय सिंह ने बताया है घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए दोनों अस्पताल भेजा गया है फिलहाल पूरे मामले की और बदमाश के बाबत समस्त जानकारी एकत्रित की जा रही है
वही आपको बताते चलें रविवार के दिन पुलिस ने कई बड़े काम किए हैं इसके तहत करोड़ों रुपए की ड्रग्स जो की बेहद हाईटेक तरीके से खरीदी और बेची जा रही थी के नेटवर्क का खुलासा किया है वही ऑनलाइन परीक्षा के खेल का भी भंडा फोड़ करते हुए आरोपियों को यूपीएसटीएफ के साथ मिलकर अरेस्ट किया है