विधायक और नेताओं के बयान बने भाजपा के लिए सर दर्द
बीजेपी बयानबाजी वाले चार नेताओं को किया जाएगा तलब
उत्तराखंड बीजेपी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्टी अध्यक्ष बयानों का संज्ञान ले रहे हैं। बयानबाजी करने वाले नेताओं को तलब किया जाएगा।
विधायक व नेताओं के बयानों का पार्टी अध्यक्ष ले रहे हैं संज्ञान
किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै को किया जाएगा तलब
विधायक और नेताओं के बयान बने भाजपा के लिए सर दर्द
भारतीय जनता पार्टी में बीते कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक हाल में ही जिन विधायक और नेताओं के बयान भाजपा के लिए सर दर्द बन गए हैं। पार्टी अध्यक्ष उन बयानों का संज्ञान ले रहे हैं। दोनों पर कार्रवाई होने की खबर सामने आ रही है।
किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै को किया जाएगा तलब
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै को तलब किया जाएगा। रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्व धारी कैलाश पंत को भी तलब किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जल्द पार्टी चारों नेताओं को नोटिस जारी करेगी।
विधायक और नेताओं के बयान बने भाजपा के लिए सर दर्द
बताया जा रहा है कि जल्द पार्टी हरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्व धारी कैलाश पंत को नोटिस जारी करेगी। भाजपा के लिए सर दर्द बन गए विधायक और नेताओं के बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चारों नेताओं की क्लास ले सकते हैं।