गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा केंद्र, छह शहरों में बनेंगे
श्रीनगर, 24 अप्रैल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए छह शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें श्रीनगर, टिहरी व पौड़ी सहित देहरादून, हरिद्वार व रुड़की शामिल हैं। 22 अप्रैल से पीजी प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरे जाने शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ प्रवेश परीक्षा फार्म 30 मई तक भरे जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा जून द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए विवि ने प्रवेश परीक्षा से संबंधित सूचना विवरणिका भी जारी की है। करीब 50 विषयों के लिए विवि के तीनों परिसरों बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी के साथ ही संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में विवि की वेबसाइट hnbgu.ac.in या online.hnbgu.ac.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीजी पाठ्यक्रम एमए, एमएससी, एमकॉम, एमसीए, एमफार्मा, बीटेक, एमएसडब्लू, लॉ, बीलिब, पीजी डिप्लोमा कोर्स आदि पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। छात्र विवि की वेबसाइट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।