IPL 2024 : ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी ने दिल्ली को प्लेऑफ के नज़दीक पहुंचाया
बुधवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है। उसने अपने घर में गुजरात को करारी शिकस्त दी।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) जीत की पटरी पर लौट आई है।
इस टीम ने IPL 2024 सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है।
बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 4 रनों से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 225 रनों का टारगेट सेट किया।
जवाब में गुजरात टीम ने 220 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया।
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।
जबकि डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 55 रन जड़ दिए।
ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 39 रन बनाए।
Also Read : Sachin Tendulkar : 51 साल के हुए क्रिकेट के भगवान
जबकि दिल्ली टीम के लिए रसिख सलाम ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके।
मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया को 1-1 सफलता मिली।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए।
कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने बेहतरीन अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली।
पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। इस दौरान 8 छक्के और 5 चौके जमाए।
जबकि अक्षर ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए।
आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स आए और उन्होंने 7 गेंदों पर बेहतरीन अंदाज में नाबाद 26 रन जड़े।
गुजरात के लिए तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जबकि स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया।