IPL 2024 : ऋतुराज गायकवाड़ के CSK पर भारी पड़े मार्कस स्टोइनिस
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मुक़ाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया। इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़कर टीम को जीत दिला दी।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2024 में अपना 5वां मुकाबला जीत लिया।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का टारगेट सेट किया।
जवाब में जवाब में लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम ने 33 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और देवदत्त पडिक्कल (13) के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की।
उसके बाद स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (34) के साथ 34 34 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की।
स्टोइनिस ने 56 गेंदों पर अपना IPL का पहला शतक पूरा किया।
Also Read : Deadpool & Wolverine : नए ट्रेलर में एक बार फिर आमने सामने आए डेडपूल-वुल्वरीन
स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर कुल नाबाद 124 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए।
चेन्नई टीम के लिए कोई भी गेंदबाज मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं कर सका।
मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर को 1-1 सफलता मिली।
चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 210 रन बनाए।
टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 56 गेंदों पर शतक जड़ा।
उन्होंने 60 गेंदों पर कुल 108 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस दौरान 3 छक्के और 12 चौके जमाए।
जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रन जड़े। उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जमाए।
दूसरी ओर लखनऊ टीम के लिए कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका।
मेट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।