Arvind Kejriwal: शराब नीति घोटाले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)लंबे वक्त से तिहाड़ जेल में बंद है। इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया है। इतना ही नहीं मंत्री आतिशी ने जेल प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी और ईडी के खिलाफ भी बोला है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी का सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। दो दिन पहले तक तिहाड़ जेल प्रशासन ने सीएम अरविंद केजरीवाल का किसी डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया है।
तिहाड़ जेल में हो रहे CM @ArvindKejriwal के ख़िलाफ़ षड्यंत्र पर एक और खुलासा l Important Press Conference l LIVE https://t.co/kscuT9Bbus
— AAP (@AamAadmiParty) April 22, 2024
Also Read: Uttarakhand Crime: राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
आतिशी ने लगाए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप
आतिशी ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन एक डायटिशियन की रिपोर्ट पर अमल कर रहे हैं। अब जाकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एम्स को डायबिटीज एक्सपर्ट से मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दिल्ली की अदालत में ईडी ने झूठ बोला है। अदालत और देश को गुमराह किया है। उन्होंने बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं।
Also Read: Supreme Court ने दिया बड़ा बयान, कहा- “बच्चों का पोर्न देखना अपराध नहीं हैं”
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रचा जा रहा बड़ा षड्यंत्र
पहली भी आतिशी ने बड़ा दावा किया था, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ तिहाड़ जेल में बड़े षड्यंत्र किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया था।
जानकारी के लिए बता दे कि राजधानी दिल्ली में इस वक्त तिहाड़ जेल और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं। आरोप है कि जेल में सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन मुहैया नहीं कराई जा रही है। उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता पिछले कई दिनों से लगातार तिहाड़ जेल प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वहीं इस बीच मामला अदालत तक भी पहुंच चुका है।