Viral Video: यहां प्रिंसिपल ने School को बना दिया Beauty Parlour
उत्तरप्रदेश में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने अपनी सहायक शिक्षिका के दाहिने हाथ पर दांत से काट दिया। इसके अलावा प्रिंसिपल ने सहायक शिक्षिका के साथ मारपीट भी कर दी। आइए आगे पढ़ते है कि आखिरकर ऐसा क्या हुआ कि स्कूल की प्रिंसपल ने शिक्षित होते हुए भी अपनी सहायक शिक्षिका के साथ इतना बुरा बर्ताव किया।
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होती रहती है। इनमें कुछ वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को ठहाके मारने में मजबूर कर देती है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी वीडियो होती है जिन्हें देखकर यूजर्स अपना सिर पकड़ कर बैठने पर मजबूर हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते एक दो दिन से खूब वायरल हो रहा है। बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तरप्रदेश के बीघापुर विकासखंड क्षेत्र के गांव दादामऊ के प्राथमिक स्कूल की है। वायरल वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल विद्यालय की रसोई में फेशियल करा रही थी। इसका वीडियो सहायक शिक्षिका ने बना लिया था। इसका विरोध करने व वीडियो बनाने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। जिसेक बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने सहायक शिक्षिका के दाहिने हाथ में दांत से काट लिया।
Also Read: Uttarakhand Lok Sabha Voting: गिरते मतदान ग्राफ ने बढ़ाई नेताओं की दिल की धड़कन
दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी तहरीर थाने में दी
सहायक शिक्षिका का आरोप है कि प्रधान शिक्षिका ने पहले उसे मारा। उसके बाद में उसके हाथ में दांतों से काट लिया। सहायक शिक्षिका की तहरीर पर प्रधान शिक्षिका के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, बीएसए संगीता सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच बीईओ शुची गुप्ता को सौंपते हुए दोनों शिक्षिकाओं को स्कूल का माहौल खराब करने पर निलंबित कर दिया है।
प्रिंसिपल ने दिया अपना बयान
आरोपित प्रिंसिपल संगीता सिंह ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह मीड डे मील की व्यवस्था देखने रसोईघर में गई थीं। उसी समय तेज हवा चलने से उनकीआंखों में धूल के कण चले गए। जिसे वह अपनी प्रशिक्षु(ट्रेनी) से निकलवा रही थी। तभी सहायक शिक्षिका अनम खान ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और फिर दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया। साथ ही सहायक शिक्षिका ने प्रिंसिपल के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।