Land Sword 2 : चीन के खतरे से निपटने के लिए ताइवान ने टेस्ट की अपनी नई मिसाइल डिफेंस प्रणाली
ताइवान ने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम Land Sword 2 का सफल परीक्षण किया. चीन के ड्रोन्स, मिसाइल, फाइटर जेट्स और हेलिकॉप्टर्स ने ताइवान की सीमा पार की तो डिफेंस सिस्टम उन्हें बर्बाद कर देगा।
Taiwan ने चीन के हवाई हमलों से बचने के लिए अपने नए और स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम Land Sword 2 का सफल परीक्षण किया।
यह सतह से हवा में दागी जाने वाली मिसाइल सिस्टम है। जिसे स्काई स्वॉर्ड 2 (Sky Sword 2) भी कहते हैं।
इसे ताइवान के नेशनल चुंग-शान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बनाया है।
पहले इसे 9 अप्रैल को दागना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसके परीक्षण 15 अप्रैल को किए गए।
इसकी लॉन्चिंग पिंगटुंग काउंटी के जियुपेंग मिलिट्री बेस से की गई।
सभी मिसाइलों ने अपने टारगेट्स को सटीकता से हिट किया।
ताइवान इसे सेना में शामिल करके Chaparral एयर डिफेंस सिस्टम को हटाएगा।
Also Read : Angry Rantman : लोकप्रिय यूट्यूबर, मूवी समीक्षक का हुआ निधन
माना जा रहा है कि इस मिसाइल सिस्टम की रेंज 15 किलोमीटर है।
यह चीन या दुश्मन के किसी भी एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर्स, जेट, ड्रोन्स, क्रूज मिसाइल को मार कर गिरा सकता है.
इस एयर डिफेंस सिस्टम में 360 डिग्री टारगेट पहचानने की क्षमता है उन्हें ट्रैक करके मिसाइल दाग सकता है।
ताइवान इसे स्टिंगर मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम और अवेंजर्स एयर डिफेंस सिस्टम से जोड़कर देश की सुरक्षा के लिए तैनात करेगा।
ताकि उसे तीन लेयर की एयर डिफेंस सिस्टम मिले।
एक Land Sword 2 एयर डिफेंस सिस्टम में इंगेजमेंट कंट्रोल व्हीकल होगा जो पूरे सिस्टम का कमांड सेंटर होगा।
यह टारगेट ट्रैक करके मिसाइल लॉन्च करेगा।