दुनिया

Dubai Flood: एक दिन में हुई साल भर की बारिश, बेहाल हुई दुबई

रेगिस्तानी मुल्क दुबई में एक ही दिन में साल भर की बारिश हो गई है। जिसके बाद से देश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पूरे दुबई में सड़कों से लेकर माल और एयरपोर्ट तक पानी में डूब गए है।

Dubai Flood: संयुक्त अरब अमीरात और आसपास के कुछ देशों में बीते दिन मंगलवार को घमासान बारिश हुई। बारिश के बाद हुए हालात को देखकर लग रहा है जैसे एक दिन में पूरे साल भर की बारिश हो गई हो। बारिश इतनी तेज हुई थी कि कई जगह बाढ़ जैसै हालात हो गए है। भारी बारिश के चलते यूएई के कई हाईवे जलमग्न हो गए। वहीं केवल दुबई में सड़को पर वाहन पानी में डूबे हुए नजर आए।

यूएई प्रशासन ने लोगों को दी सलाह

यूएई प्रशासन ने भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को मद्देनजर रखते हुए सभी लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी है। सभी स्कूलों न ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन किया। वहीं सभी सरकारी कर्मचारियों से घर में रहकर काम करने को कहा गया। आइए आगे देखते है बाढ़ के बाद कैसे प्रभावित हुई दुबई।

Also Read: Patanjali Case: इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाते फिर रहे बाबा रामदेव

एयरपोर्ट हुआ पानी-पानी

Dubai Flood

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा व्यस्त एयरपोर्ट है। लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते एयरपोर्ट भी थम गया। वर्तमान में भी दुबई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स देर में उड़ान भर रही हैं। 

सड़कें बनी तालाब

हाइटेक दुबई की सड़कों पर जोरदार बारिश के चलते पानी भर गया। जिसके कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई। इसके अलावा सड़कों पर पानी इतना भर गया था कि प्रशासन को पानी निकालने के लिए बड़े-बड़े पंप का इस्तेमाल करना पड़ा।

Also Read: Odisha Election: कोयला घोटाले में दोषी करार नेता को BJP ने दी टिकट

बड़ी-बड़ी इमारतें पानी में डूबी

भीषण बारिश के कारण दुबई की बड़ी-बड़ी इमारतें पानी से डूबी हुई दिखाई दी। इसके अलावा कई इमारतों के अंदर तक पानी भर गया।

अपने घर के बाहर नाव में बैठे दिखे लोग

दुबई में भारी बारिश के बाद लोग अपने घरों के बाहर बोट में बैठकर इधर-उधर जाते हुए दिखाई दिए। लोग बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी से परेशान होते हुए नजर आए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button