बॉबी पंवार : मां ने किया अपने के बेटे के लिये गाव गांव में भ्रमण ,और वोट करने की अपील
इन दिनों लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे राजनेताओं को वोट मांगने के लिए मतदाताओं के पास जाते देखा जा रहा है। लेकिन मतदाताओं के सवालों के जवाब देने में नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। वही बात करे तो टिहरी लोक सभा कि निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने उत्तराखंड सभी लोगे का दिल जीत लिया है बात करें लोक सभा की तो आपना मन बना लिया ,लोगो का कहना की संसद तो बॉबी पंवार बनेगा
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने लंबे समय से सड़कों पर संर्घष करते आ रहे हैं. बड़ी खुशी होती है कि जिस समाज के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. आज वह समाज उनके साथ खड़ा है. युवाशक्ति, मातृशक्ति और अभिभावक सभी लोग हमारे साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि 14 विधानसभा में सभी लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.
बॉबी पंवार की मां अपने के बेटे के लिये गाव गांव में भ्रमण जारी, बॉबी पंवार की माता ने मां यमुना ,, शेषनाग देवता ,, चरणों में दर्शन कर मत्था टेका आशीर्वाद लिया में और उसके बाद कुपडा गाव समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्रवासी मिले और वोट सपोर्ट मांगकर बॉबी पंवार को सांसद बनाने की अपील की,
सभी जगह चुनावी जनसभाएं और हल्ला है लेकिन उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा का चुनाव पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। 26 साल के युवा आंदोलनकारी बॉबी पवार ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर न सिर्फ राजनीति को एक नया सकारात्मक संदेश दिया है बल्कि राजनीति के महा योद्धाओं को भी सोचने पर मजबूर का कर दिया है।
बॉबी पवार के नामांकन में युवाशक्ति, मातृशक्ति और अभिभावक काफी समर्थन देखने को मिला है यह आसानी से देखने को नहीं मिलता, बॉबी पवार के लिए टिहरी लोकसभा के लोग खुद अपने दुकान मकान में बॉबी पवार के कार्यालय खोल रहे हैं, कोई अपनी गाड़ी चुनाव प्रचार के लिए सौंप दे रहा है, ऐसा लग रहा है चुनाव बॉबी पवार नहीं बल्कि टिहरी की जनता लड़ रही हो।
बॉबी को लगातार समर्थन मिला है टिहरी में कांग्रेस तो कहीं नजर नहीं आ रही, ऐसा लग रहा है इस बार की जंग भाजपा प्रत्याशी रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के बीच हो।
कक्या जौनसार क्या गढ़वाल क्या कुमाऊं राजनीति की चर्चाएं जहां भी चल रही है वहां बॉबी का नाम जरूर सुनाई दे रहा हैं।
कुल मिलाकर चुनाव तो सभी जगह हो रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है टिहरी की जनता कह रही हो सिंहासन खाली करो कि जनता आती है