Amar Singh Chamkila : दिलजीत दोसांझ की नई मूवी हुई रिलीज़
1980 के दशक में पंजाब के मशहूर गायक "अमर सिंह चमकीला" के ऊपर बानी फिल्म 'चमकीला' Netflix पर हुई रिलीज़।
एक बेख़ौफ़ आदमी की कहानी
“Amar Singh Chamkila” एक ऐसी फिल्म है जो एक ऐसे शख्स की कहानी बयां करती है, जो खूब नाम कमाता है लेकिन बेखौफी ही उसकी जिंदगी का अंत भी करा देती है।
फिल्म की खास बात ये है कि वो दिखाती है कि कैसे चमकीला एक तरफ शोहरत की ऊंचाइयों को छू रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी बर्बादी भी शुरू हो चुकी है।
चाहे संगीत के दुश्मन हों या खालिस्तानी चरमपंथी, चमकीला का जलवा हमेशा बरकरार रहता है।
बायोग्राफी से ज़्यादा
“Amar Singh Chamkila” भले ही एक आदमी की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, लेकिन यह सिर्फ इतनी सी कहानी नहीं है।
यह फिल्म अच्छाई-बुराई और लगातार आलोचना झेलते हुए खुद को साबित करने की जद्दोजहद जैसे गहरे विषयों को भी छूती है।
फिल्ममेकर इम्तियाज अली जो आमतौर पर प्यार वाली फिल्में बनाते हैं, इस फिल्म के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read :
समाज का आईना
फिल्म चमकीला समाज की नज़रों में ‘बुरे’ गानों को लेकर उठे हुंगाने में नहीं पड़ती।
लेकिन उसके उल्ट यह फिल्म उस दौर के समाज और राजनीति को जरूर दिखाती है।
खासकर 1980 का दशक जब पंजाब में आतंकवाद पर था और उसका चमकीला की जिंदगी और करियर पर क्या असर पड़ा।
“Amar Singh Chamkila” कहानी कहने के कई तरीकों का इस्तेमाल करती है, जिसमें पुराने जमाने की फिल्में (फ्लैशबैक) और अलग-अलग जगहों से लाए गए वीडियो शामिल हैं।
इनमें चमकीला के स्टेज शो भी दिखाए गए हैं. ये चीज़ें फिल्म को दर्शकों के साथ जोड़ने में मदद करती हैं।
फिल्म में कुछ ज्यादा बनावटी सीन भी हैं, लेकिन गौर से देखने पर वो ज्यादा लंबे नहीं हैं और फिल्म के मजे को खराब नहीं करते।