IPL 2024 : बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के आगे बैंगलोर ध्वस्त
इस जीत के साथ, MI उम्मीद करेगी कि वह अपनी लय बनाए और अंक तालिका में ऊपर चढ़े।
मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को वानखेड़े स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया।
यह MI की इस सीज़न की दूसरी जीत है, जबकि RCB लगातार हार का सामना कर रही है, छह मैचों में यह उनकी पांचवीं हार है।
RCB द्वारा इस IPL 2024 में अभी तक केवल एक मैच जीता है।
MI गेंदबाज़ों का कमाल
Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका यह फैसला सही साबित हुआ।
अनुभवी जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में MI गेंदबाजी आक्रमण ने आरसीबी को 196 रनों पर रोक दिया।
घातक लय में गेंदबाज़ी करते हुए बुमराह ने मात्र 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
MI की पिछली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेराल्ड कोएत्ज़ी केवल 1 विकेट चटका पाए।
RCB बल्लेबाज़ लड़खड़ाए
फाफ डू प्लेसिस (61) के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, आरसीबी की बल्लेबाज़ी लाइन-अप बेहतरीन शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही।
IPL 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली केवल 3 रन ही बना सके।
लगातार फॉर्म से जूझ रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स भी कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके।
हालांकि रजत पाटीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
MI की रणनीति
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मजबूत नींव रखी।
हालांकि रोहित शर्मा 38 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए लेकिन ईशान किशन के 69 रनों ने पारी को संभाला।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए सूर्यकुमार यादव ने 52 रन ने सुनिश्चित किया कि MI 3 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर ले।
Also Read : Bade Miyan Chote Miyan : बोर करेगी 164 मिनट की यह फिल्म
जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए, जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
उनकी किफायती गेंदबाजी और महत्वपूर्ण विकेटों ने RCB के बल्लेबाज़ों को काफी दबाव में ला दिया।