रायपुर में पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया है कि इस बार बॉबी पवार जिनका चुनाव चिन्ह हीरा है। उनको भारी मतों से विजई बनाना है। इसको लेकर रायपुर विधानसभा में पूर्व सैनिकों के सभी संगठनों ने एकजुट होकर हीरे चुनाव चिन्ह पर वोट डलवाने के लिए जोरो शोरो से प्रचार प्रसार किया है ।
रायपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न पूर्व सैनिकों ने घर-घर जाकर बॉबी के प्रचार में वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान पूर्व सैनिकों का स्पष्ट कहना है कि बॉबी केंद्र द्वारा खत्म की गई ओपीएस स्कीम के लिए भी लड़ाई लड़ेगा साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए तो बॉबी पूर्व से ही संघर्षरत है।
वहीं राष्ट्रीय दलों द्वारा बिल्कुल बेकार प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतर गया है। जिससे पूर्व सैनिक बिल्कुल नाखुश हैं। साथ ही क्षेत्र के बेरोजगार महिला तथा शोषित वर्ग भी इससे बहुत प्रभावित है।
बॉबी पंवार को ही देंगे वोट
पूर्व सैनिकों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने संकल्प लिया है कि वह इस बार बॉबी पवार का समर्थन करेंगे पूर्व सैनिक भी प्रतिबद्ध हैं कि बॉबी पवार को वोट देंगे ।उन्होंने यह भी बताया कि बेलिड पेपर से होने वाले चावन पर वॉले वॉटरो ने पहले ही बॉबी पवार के पक्ष में मतदान शुरू कर दिया है जिसमें 100% मत बैलेट द्वारा बॉबी पवार को पड़े हैं।
अब जमीनी स्तर पर भी भाजपा व कांग्रेस की जमानत जब्त होने का समय आ गया है। छवि पूर्व सैनिकों ने हीरे चुनाव निशान का प्रचार प्रसार के लिए अपने घर बच्चों सभी को लेकर चुनाव का प्रचार चालू कर दिया है।साथ हि कहा है कि आगामी 19 तारीख को बॉबी पवार भारी मतों से विजय होंगे