Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और सह-साजिशकर्ता की पहचान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कर दी है। बता दे कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-आरोपी अब्दुल मतीन ताहा है। मुसाविर ही कैफे में विस्फोट(Rameshwaram Cafe Blast) लेकर गया था। दोनों ही शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं। NIA के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी के 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
Also Read: The Girlfriend मूवी से सामने आई Rashmika Mandanna का नया लूक
NIA ने 18 ठिकानों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी कैफे में हुए ब्लास्ट के बारे में सारी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसी क्रम में फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों में भी एजेंसी लगी हुई है। एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि एजेंसी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सभी के सहयोग का अनुरोध कर रही है।
NIA announces cash reward of 10 lakh rupees for information about bomber in Rameshwaram Cafe blast case of Bengaluru. Informants identity will be kept confidential. pic.twitter.com/F4kYophJFt
— NIA India (@NIA_India) March 6, 2024
मार्च में हुआ था कैफे में ब्लास्ट
बीते महीने 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में दोपहर 1 बजे विस्फोट को अंजाम दिया गया था। इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कैफे के अंदर एक बैग रखते हुए एक संदिग्ध नजर आया था। विस्फोट स्थल पर एनआईए टीम के दौरे के बाद 3 मार्च को मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। जिसके बाद से एजेंसी दिन रात आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
Also Read: Bhuvan Bam की वेब सीरीज Taaza Khabar का टीजर हुआ रिलीज
आरोपियों की जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
एनआईए ने प्रत्येक फरार आरोपियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का ऐलान किया था। बता दे कि एजेंसी ने दस लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। साथ ही एनआईए फरार और गिरफ्तार आरोपियों के दोस्तों और परिचितों को बुलाकर उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सबूतों को एकत्रित किया जा सकेगा।