IPL 2024 : हाई स्कोरिंग मुकाबले में जीता पंजाब
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के 17वें मैच में पंजाब की टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में गुजरात को दी पठखनी। शशांक सिंह बने हीरो।
IPL 2024 में गुरुवार को रोमांच का ऐसा तूफान आया कि सभी दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
अंत में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 3 विकेट से हराकर लीग में अपना दबदबा बना लिया।
गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी।
गिल ने मात्र 48 गेंदों में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
मध्यक्रम के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने भी उपयोगी योगदान दिया।
जिसकी बदौलत टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 199/4 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
शशांक सिंह ने खेली धमाकेदार पारी
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने मात्र 17 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
5वें विकेट के लिए आये शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
Also Read : Taisor : टोयोटा ने लांच की अपनी सबसे सस्ती SUV
आखिरी गेंद पर मिली रोमांचक जीत
शशांक की धमाकेदार पारी के बावजूद मैच आखिरी ओवर तक गया।
पंजाब को आखिरी दो गेंदों में 1 रन की दरकार थी।
आखिरकार अंतिम गेंद पर रोमांच का अंत हुआ और पंजाब ने 1 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
शशांक सिंह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
दबाव की परिस्थिति में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए शशांक सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत से पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास मजबूत होगा की वह IPL 2024 में वापसी की राह पर है।