Vikasnagar News: जौनसार बावर के सीमांत त्यूणी तहसील में बगीचे में स्थित एक बागवान की लकड़ी से निर्मित दो मंजिला छानी में भीषण आग लग गई। मकान में आग लगने से अंदर फंसे दो लोगों की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
Vikasnagar News: लकड़ी का बना था मकान
त्यूणी तहसील से के डिरनाड़ गांव के पास से बगीचे में स्थित एक लकड़ी से बने दो मंजिला घर में बुधवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लकड़ी से निर्मित मकान के किचन से सुलगी आग की चिंगारी ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना से राजस्व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
Vikasnagar News: जिन्दा जले दो लोगों की दर्दनाक मौत
डिरनाड़ बस्ती क्षेत्र से करीब 700 मीटर दूर कथियान निवासी राजू खत्री का बगीचा है। बगीचे की चौकीदारी के लिए राजू खत्री ने गणेश नामक व्यक्ति को रखा था। बताया जा रहा है बुधवार रात को चौकीदार गणेश के साथ उसका दोस्त मोहनलाल भी छानी में ठहरा था। लकड़ी से निर्मित मकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से चौकीदार और उसके दोस्त दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।