IPL 2024 : KKR ने DC को रौंदकर दर्ज़ की लगातार तीसरी जीत
सुनील नरेन की पारी से शीर्ष पर KKR। 2.518 नेट रन रेट के साथ KKR अंक तालिका के शीर्ष पर। DC फिसली RCB से नीचे।
IPL 2024 का 16वां मैच 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में खेला गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों के विशाल अंतर से हराकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।
यह केकेआर की लगातार तीसरी जीत है और वो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
नरेन और रघुवंशी की धमाकेदार पारियां
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन ने 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 85 रन की पारी खेली।
युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 गेंदों में 54 रन बनाकर नरेन का अच्छा साथ दिया।
आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।दिल्ली की गेंदबाजी फीकी रही।
ललित यादव और खलील अहमद को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका।
KKR ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए, जो इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
Also Read : IPL 2024 : सुपर जाइंट्स की गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक सकी बैंगलोर
KKR की घातक गेंदबाजी
273 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ही लड़खड़ा गई।
पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए।
ऋषभ पंत ने हालांकि 25 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया
इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 17।2 ओवर में ही 166 रनों पर सिमट गई।
ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन) दिल्ली के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए।
अंक तालिका में शीर्ष पर
इस जीत के साथ ही केकेआर ने IPL 2024 में आक्रामक शुरुआत की है।
टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है।
दूसरी ओर, दिल्ली को इस हार से पहला झटका लगा है।
टीम को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है।