ट्रेंडिंगदेशराजनीति

Rahul Gandhi ने Wayanad में किया रोड शो, बहन Priyanka भी मौजूद

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में अपना रोड शो किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रही। राहुल गांधी थोड़ी देर में नामांकन करेंगे। राहुल गांधी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थन करने वालों की भीड़ दिखाई दी।

Rahul Gandhi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने आज केरल के वायनाड(Wayanad) जिले में रोड शो किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी के रोड शो में भारी संख्या में समर्थक नज़र आए। कुछ ही देर के बाद राहुल गांधी वायनाड से नामांकन दर्ज करेंगे। 

वर्ष 2019 में भारी वोटों के अंतर से जीते थे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने साल 2019 के चुनाव में वायनाड सीट चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राहुल गांधी वायनाड के एक गांव मुप्पैनाद में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और कलपेट्टा तक सड़क मार्ग से यात्रा की। कांग्रेस ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे उन्होंने कलपेट्टा से एक रोड शो शुरू किया, जिसमें उनके साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी शामिल रहें।

Also Read: ISIS Agent: दून के कई इलाकों में ले जाकर आतंकवादी हारिस से NIA ने करी पूछताछ

अपने रोड शो में राहुल गांधी ने क्या कहा?

वायनाड में रोड शो करते हुए राहुल गांधी ने शो में समर्थन देने आए लोगों का संबोधन भी किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “आपका सांसद होना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आप सबको अपनी छोटी बहन प्रियंका जैसा ही समझता हूं। यहां जंगली जानवर का शिकार बनते इंसान का मुद्दा बड़ा है। मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है।

मैंने सारे मुद्दे उठाए, सीएम को पत्र लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब केंद्र और केरल में हमारी सरकार होगी हम आपकी सारे मुद्दे हल करेंगे। यूडीएफ हों या एलडीएफ सब मेरे परिवार की तरह है। भले ही विचारधारा का फर्क हो। बीते पांच सालों में मुझे आपके साथ बहुत कुछ सीखने को मिला है।”

Also Read: Dr. Manmohan Singh: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह राज्यसभा से हुए रिटायर

दोपहर बाद राहुल गांधी करेंगे नामांकन

जानकारी के अनुसार  रोड शो दोपहर को सिविल स्टेशन के पास समाप्त होगा। जिसके बाद राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र जिलाधिकारी को सौंपेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button