अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

ISIS Agent: दून के कई इलाकों में ले जाकर आतंकवादी हारिस से NIA ने करी पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारुकी से देहरादून में कई स्थानों पर ले जाकर पूछताछ करी।

ISIS Agent: कुछ समय पूर्व बांग्लादेश सीमा से अवैध तरीके से भारत में घुस रहे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के भारत प्रमुख हारिस फारुकी और एक अन्य आंतकवादी को असम पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया था। जब मामले की गहनता से जांच हुई तो ISIS के भारत प्रमुख हारिस फारुकी का कनेक्शन उत्तराखंड से भी निकला। वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का निवासी था हालाकिं वह काफी समय से दून में मौजूद नहीं था। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हर पहलू पर जांच की जा रही है।

ISIS Agent: दून लाकर एनआईए कर रही पूछताछ

आतंकवादी हारिस फारूकी का परिवार पिछले 20 सालों से देहरादून के डालनवाला में रहता था। हारिस भी करीब 10 साल बाद देहरादून आया था। फारूकी के पिता देहरादून में यूनानी दवाखाना चलाते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने हारिस फारुकी से देहरादून में कई स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान टीम उसे लेकर हारिस के घर भी पहुंची थी। इसके साथ ही लक्खीबाग पुलिस चौकी में भी एनआईए ने हारिस से पूछताछ की। कई दौर की पूछताछ के बाद एनआईए हारिस को लेकर मंगलवार की सुबह देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

यहभीपढ़े:https://voiceofuttarakhand.com/lok-sabha-elections-2024-actor-ayushmann-gets-big-responsibility/

ISIS Agent: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की थी पढ़ाई

आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारुकी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। विश्वविद्यालय से पास आउट होने के बाद वह घर की ओर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि और पढाई के बाद वह आतंकी संगठन के जुड़ गया था। वहीं फारूकी के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी अनुराग सिंह उर्फ रेहान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। अनुराग सिंह ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया था और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/dr-manmohan-singh-former-pm-dr-manmohan-singh-retired-from-rajya-sabha/

ISIS Agent: देशभर में धमाकों के लिए चिह्नित कर रहे थे कई स्थान

इंटेलिजेंस को इस बात की भनक लगी थी की आंतकवादी हारिस देश में धमाकों की योजना बना रहा है। ऐसे में राष्ट्र सुरक्षा एजेंसी से लेकर राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई थी। असम एसटीएफ ने हारिस से जरूरी पूछताछ के बाद उसे एनआईए को सौंप दिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने हारिस को कस्टडी में लेकर कई दौर में पूछताछ की। इस बीच एनआईए हारिस को लेकर सोमवार को देहरादून पहुंची थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button