IPL 2024 : सुपर जाइंट्स की गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक सकी बैंगलोर
IPL 2024 में RCB की हार का सिलसिला जारी। लखनऊ से मिली मात। लखनऊ के मयंक यादव बने प्लेयर ऑफ़ द मैच।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ IPL 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और कप्तान KL राहुल सस्ते में आउट हो गए। मगर, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
56 गेंदों में उन्होंने 81 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने LSG की पारी को संभाला और एक मजबूत स्कोर खड़ा करने का आधार तैयार किया।
LSG की बल्लेबाज़ी
क्विंटन डी कॉक के अलावा, अन्य बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं मारकस स्टॉइनिस ने भी 15 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम को संभाला।
RCB की तरफ से गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए, लेकिन वह रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे।
अन्य गेंदबाजों को भी नियमित अंतराल पर विकेट मिले, लेकिन क्विंटन डी कॉक की पारी के कारण वह LSG को 150 रन के स्कोर से नीचे रोकने में असफल रहे।
Also Read: World Cup 2011: 13 years of India’s victory, when Team India won after 28 years
RCB की लड़खड़ाहट
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 13 गेंदो पर मात्रा 19 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम कभी संभल नहीं पाई।
विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। हालांकि विराट कोहली अभी भी IPL 2024 के ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए हैं।
LSG के तेज़ गेंदबाज मयंक यादव और नवीन-उल-हक़ ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर कुल 5 विकेट झटके और RCB के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया।
अन्य गेंदबाजों ने भी उनका साथ दिया, जिससे RCB निर्धारित 20 ओवरों में महज 153 रन ही बना सकी।
LSG की शानदार जीत
इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2024 में अपना विजयी क्रम जारी रखा है। टीम अब तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी है और प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदार के रूप में खड़ी है।
वहीं दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस हार से करारा झटका लगा है। टीम को अब वापसी करनी होगी, नहीं तो प्लेऑफ की राह उनके लिए काफी कठिन हो सकती है।