Atishi ने किया बड़ा दावा, BJP में नहीं हुए शामिल तो हो जाएगी गिरफ्तार
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े-बड़े दावे किए है। जिसमे से आतिशी ने दावा किया है कि आने वाले समय से आप के चार बड़े नेता गिरफ्तार होंगे। साथ ही बोला है कि अगर एक महीने में बीजेपी ज्वाइन नहीं की तो ED गिरफ्तार कर लेगी।”
Atishi : आम आदमी पार्टी की नेता #AtishiMarlena आज एक्स(X App)पर ट्रेंड कर रही है। आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत सी जानकारी सबके साथ साझा की है। इसके साथ ही बड़े-बड़े दावे भी किए है। जिनमें से आतिशी ने दो बड़े दावे किए है। आतिशी ने आने वाले समय में आप के चार बड़े नेताओं की गिरफ्तारी की बात बोली है। इसके साथ ही चार बड़े नेताओं के नाम भी लिए है जिनमें सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक और चौथा अपना नाम शामिल किया है।
आने वाले दो महीने में चार नेता होंगे गिरफ्तार- Atishi
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि पहले हमारे बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। आगे आतिशी बोलती है कि आने वाले समय में अब इनका प्लान है कि अगले दो महीने में चार नेता गिरफ्तार हो जाएंगे। आगे आतिशी कहती है कि मुझे बताया गया कि अगर एक महीने में बीजेपी ज्वाइन नहीं की तो ED गिरफ्तार कर लेगी।
आतिशी ने कहा कि, कल शाम को मैंने ट्वीट करके बताया था कि आज बहुत ही सनसनीखेज खबर आपके सामने रखूंगी। मैं बताना चाहती हूं कि बीजेपी ने मेरे बहुत ही करीबी व्यक्ति के जरिए बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कहा गया।
Also Read: बैठक में यूडीआरएफएफ के तहत किये गये सभी कार्यों की हुई चर्चा
मेरे निजी निवास और करीबियों के घर हो सकती है रेड- Atishi
जहां एक तरफ आतिशी ने एक के बाद एक दावे किए है वहीं एक और बड़ा दावा आतिशी ने किया है। जिसमें मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि पहले के चार नेताओं को गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगा और 4 नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि मेरे निजी आवास और रिश्तेदारों के घर पर रेड डाली जाएगी, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। इस देश को संविधान को बचाने के लिए हम आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।
Also Read: New Rules April 2024 : भारत में नया वित्तीय वर्ष हुआ चालू, जानें क्या है नए बदलाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी आगे कहती है कि कल ईडी ने कोर्ट में सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम लिया, वो उस बयान पर आधारित है जोकि डेढ़ साल से एजेंसी के पास है। ईडी और सीबीआई की चार्जशीट में है। ये नाम इसलिए लिए गए क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से काम नहीं बना।