उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदुर्घटनापुलिस

दुःखद: रिश्तेदार के घर जा रहे परिवार का Road Accident, 4 की मौत, 2 घायल

यूपी के मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर देहरादून के एक ही परिवार के 4 लोगो की Road Accident में मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है।

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके है। वहीं सड़क हादसे की एक और दुखद खबर सामने आई है जहां देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी स्कार्पिय़ो से अपने परिवार के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। मुरादाबाद के कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी खंभे से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भयावक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

मिली जानकारी अनुसार ड्राइवर को झपकी आने की वजह से स्कॉर्पियो गाड़ी खंभे से टकरा गई। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें दो की हालत गंभीर है। ये सभी लोग देहरादून से बरेली की तरफ जा रहे थे जिस दौरान यह घटना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास हुआ है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए थे। तिलक रोड स्थित डांडीपुर मोहल्ले का रस्तोगी परिवार सोने का कारोबार करता है।

इनकी हुई मृत्यु
यश रस्तोगी 28 वर्ष, आरती रस्तोगी 45 वर्ष, संगीता रस्तोगी, कुमारी अंशिका पुत्री दिलीप रस्तोगी 18 वर्ष

यह हुए घायल
गाड़ी चला रहा अतुल रस्तोगी पुत्र दिलीप रस्तोगी 26 वर्ष और उसकी बहन मानवी रस्तोगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button