टिहरी लोकसभा: नेताओं ने BJP का दामन छोड़ , Bobby Panwar को दिया समर्थन
टिहरी लोकसभा क्षेत्र से BJP नेता लगातार इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी Bobby Panwar को अपना समर्थन दे रहे हैं।
उत्तराखंड में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है सियासी घमासान तेज़ होता दिख रहा है। राजनीतिक दलों से नेताओं का अन्य पार्टियों में शामिल होना लगा रहता है। वही टिहरी लोकसभा क्षेत्र में फिछले कुछ दिनों से बीजेपी को एक के बाद एक झटके लगते नज़र आ रहे है। इस बार टिहरी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी माला राजयलक्ष्मी शाह चुनावी मैदान में है। टिहरी लोकसभा की रानी कही जाने वाली प्रत्याशी माला राजयलक्ष्मी शाह के लिए शयद हर बार की तरह यह चुनाव आसान ना हो वजह है उनके सामने खड़े युवाओं की आवाज़ कहे वाले निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार।
बेरोजगारों के मुद्दे बेबाकी से उठाने वाले बॉबी पंवार लाखों युवाओं की आवाज़ बन चुके है, और उनके समर्थन में जनसैलाब खड़ा हो चूका है। शायद यही वजह है की बीजेपी नेता पार्टी से अपना इस्तीफा देकर निर्दलीय उमीदवार बॉबी पंवार को अपना समर्थन दे रहे है। जिससे न सिर्फ संगठन के बूथ स्तर तक की इकाइयां हिल चुकी हैं तो वही बॉबी पवार लगातार बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ते जा रहे हैं ।
कुछ दिन पूर्व ही यमुनोत्री के पूर्व विधायक प्रत्याशी व मंडल महामंत्री मनोज कोहली श्याम ने इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन का ऐलान किया तो वही आज नौगांव के मंडल महामंत्री कुलदीप चौहान ने भी इस्तीफा देकर भाजपा छोड़ो निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के समर्थन का ऐलान किया वही बताया यह जा रहा है। साथ ही कई और भी नेता है जो बॉबी को अपना पूरा समर्थन दे रहे है।
वहीं बॉबी ने आवाहन किया है कि जो भी प्रदेश का हित चाहते हैं वह सभी संगठन राजनीतिक दल इस बार उत्तराखंड की आवाज को संसद तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगाए। बॉबी की लोकप्रियता को देखते हुए राजनीतिक दृष्टि से भाजपा व कांग्रेस पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।