अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा दून के एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) से आश्रम व स्कूल के लिए जमीन खरीदने के नाम पर छह करोड़ 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Fraud worth crores) कर दी। गिरोह ने बूढ़ादल समिति नादेड़ (महाराष्ट्र) की ओर से देहरादून में आश्रम व स्कूल के लिए जमीन खरीदने (land fraud) के नाम पर यह रकम ली। राजपुर थाने में गिरोह के 16 सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर दी कि वह जमीन खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं, अगस्त 2023 में अमजद अली निवासी छुटमलपुर देहरादून हाल निवासी जोहडी गांव सिनोला राजपुर द्वारा उनसे बडे भाई से सम्पर्क कर बताया कि बुढादल समिति नादेड महाराष्ट्र के बाबा अमरीक सिंह स्कूल व आश्रम बनाने के लिये जमीन देख रहे हैं तथा उनसे जमीन क्रय करने से पूर्व उक्त जमीन की मिट्टी बाबा को उपलब्ध कराने तथा उसके उपरान्त ही जमीन खरीदने की बात बताई गयी। जिस पर उनके बडे भाई द्वारा उन्हें जमीन की मिट्टी उपलब्ध कराई गयी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने बताया कि जमीन की मिट्टी पास नहीं हो पाई है तथा करनाल हरियाणा में कुछ किसान अपनी जमीन बेच रहे हैं, जिसकी मिट्टी बाबा द्वारा पास कर दी गई है, संस्था से जुडा होने के कारण हम सीधे उक्त जमीन को नहीं खरीद सकते हैं, हमारी किसानों से बात हो चुकी है, आप उक्त जमीन को किसानों से अपने नाम पर 40 लाख रू0 प्रति किला के हिसाब से खरीद लो, जिसे हम बाद में 2 करोड 15 लाख रू0 प्रति किलो के हिसाब से बाबा को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इस पर गिरोह के ही सदस्यों ने करनाल के किसान बनकर जमीन की डील की और अग्रिम धनराशि के रूप में 21 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद संस्था ने जमीन खरीदने के लिए पीड़ित को 51.60 करोड़ रुपये के चेक दिखाए।
इसी बीच आरोपितों ने आश्रम का पैसा आयकर विभाग की ओर से पकड़े जाने की बात कही और पीड़त को अपनी रकम छुड़ाने के लिए कुल 6.36 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा और आश्वासन दिया कि जमीन की पूरी रकम उन्हें शीघ्र मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद आरोपितों ने उनसे संपर्क बंद कर दिया।
घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने 16 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। साथ ही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना करने के निर्देश दिये है।