उत्तराखंडपौड़ी गढ़वालराजनीतिलोकसभा चुनाव

पौड़ी: Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कराया Nomination, किया शक्ति प्रदर्शन

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने शक्ति प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने अपना Nomination कराया।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन है। उत्तराखंड में भी मतदान पहले चरण में होने वाले है ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा आज ही अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसी क्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट (Pauri Garhwal Lok Sabha seat)  से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी पौड़ी के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) गणेश गोदियाल ने नामांकन करवाने से पहले शक्ति प्रदर्शन भी किया। उनका रोड शो पौड़ी के मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा था। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी गणेश गोदियाल के साथ मौजूद रहे।

शक्ति प्रदर्शन के दौरान गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की वे पहाड़ के व्यक्तियों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। और उनका दर्द केवल वहीं व्यक्ति समज सकता है जो कठिन परिश्रम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है ना की दिल्ली में रहने वाला कोई दिग्गज। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास जन का साथ है और दुसि पार्टी के पास धन का। लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का जनबल धनबल पर भारी पड़ेगा और वह विजय जरूर होंगे। वहीं, बीजेपी के 400 पार के नारे पर गणेश गोदियाल ने कहा कि ये नारा सिर्फ उनका जुमला है, जो चुनाव नतीजे के बाद हवा हवाई साबित होगा।

बता दें की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी से होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button