उत्तराखंड: माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया Nomination, समर्थन में पहुंचे CM Dhami
टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह Nomination किया। इस दौरान उनके साथ रैली में CM Dhami भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड लोकसभा चुनावों (Lok Shaba Elections) में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद सभी प्रत्याशी अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है। इसी क्रम में टिहरी से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह आज अपना नामांकन कराने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ नामांकन रैली में सीएम धामी, वरिष्ठ नेता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
नामांकन रैली में सीएम धामी ( CM Dhami) समेत अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही आमजन से बीजेपी को वोट देने के लिए भी अपील करी। इससे पहले बीजेपी के हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को डिजिटल नॉमिनेशन किया था।
बता दें की लोकसभा चुनाव (Lok Shaba Elections) में उतरे भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) के तीन प्रत्याशी आज 26 मार्च को नामांकन करेंगे। दोनों दलों से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह के अलावा गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पर्चा भरेंगे।
माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन (Nomination) में मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी रहेंगे।