उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चूका है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। वहीं सभी राजनितिक दल अपनी अपनी पार्टी का कुनबा बढ़ाने में लगे हुए है। नेताओं, कार्यकताओं का एक दूसरी पार्टी में शामिल होना भी लगातार जारी है। इसी बीच हरिद्वार से एक और चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है।
बसपा (BSP) से प्रत्याशी भावना पांडेय ने चुनावों से ठीक पहले बसपा पार्टी (BSP ) को बड़ा झटका देते हुए टिकट लेने के कुछ दिनों बाद ही पार्टी को टाटा कर दिया है। साथ ही कयास लगाया जा रहा है की वह जल्द ही बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर रही है। भावना पांडे को हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा का कैंडिडेट बनाया जाना था। प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भावना पांडे ने बसपा ज्वाइन की थी। लेकिन सोमवार को भावना पांडे द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की गई जिसके बाद से ही वह आज भाजपा (BJP) भी ज्वाइन कर सकती हैं।
वही अचानक हुई इस उथल पुथल के बाद सबके मन में बस एक ही सवाल है कि ऐसे क्या समीकरण बने कि भावना पांडे बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं।