उत्तराखंड: 85 से कम उम्र के Older Voters के लिए शुरू होगी यह सुविधा
85 से कम उम्र के Older Voters के लिए उत्तराखंड Election Commission ने उनके बूथ तक जाने के लिए डोली की सुविधा रखी है।
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए अपनी तैयारियां जोरों पर कर दी है। बता दें की प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में मतदान हेतु वोटर्स की सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे है। जहां नए मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है वही दूसरी ओर 85 से कम उम्र के वृद्ध वोटर्स Older Voters के लिए निर्वाचन आयोग Election Commission द्वारा डोली की सुविधा रखी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि 85 से कम आयु वाले बुजुर्ग व बूथ तक न पहुंच सकने वाले मतदाताओं के लिए हमने एक टीम तैयार की है। यह टीम उन मतदाताओं को डोली के माध्यम से मतदेय स्थल तक लेकर आएंगे।
बीएलओ के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी।
नमामि बंसल ने बताया कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए हाईकोर्ट से याचिका वापस होने की सूचना अब चुनाव आयोग Election Commission को भेजी जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग यहां उपचुनाव का फैसला लेगा।